43 क्या आधी कीमत पर घर ला सकते हैं 50 इंच का TV, Flipkart पर हो रही ऑफर्स की बौछार

अगर आप घर के लिए बड़ा टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर शानदार सेल शुरू हो गई है. सेल में ग्राहकों को ऐसे ऑफर्स मिलेंगे जिसके तहत टीवी सस्ते में खरीदा जा सकेगा.

flipkart electronic sale

सेल में वैसे तो टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सभी तरह के बड़े अप्लायंस पर छूट दी जा रही है, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं टीवी पर मिलने वाले कुछ तगड़े डिस्काउंट के बारे में.

TV offer

फ्लिपकार्ट सेल में Mi by Xiaomi A सीरीज (43 इंच) फुल HD LED स्मार्ट Google TV 2024 एडिशन को 36% की छूट पर घर लाया जा सकता है। डिस्काउंट के बाद यह टीवी 35,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। एक्सचेंज पर आपको 3,200 रुपये की छूट मिलेगी।

TV Discount

Coocaa Frameless (43 इंच) फुल HD LED स्मार्ट Google TV 2024 एडिशन को 52% की छूट पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद इस टीवी को सेल में 39,990 रुपये की जगह 18,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

lipkart tv sale

Daiwa (43 इंच) फुल HD LED स्मार्ट Linux TV 2024 एडिशन को लगभग आधी कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस टीवी को 48% की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस टीवी को 27,990 रुपये की जगह 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

tv deals

Hinsense (50 इंच) टीवी को फ्लिपकार्ट से 33% डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी को एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,700 रुपये के अलग डिस्काउंट पर भी खरीदा जा सकता है। यह टीवी 3840×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।