अगर, आप भी 4G से 5G स्मार्टफोन में स्विच करना चाहते हैं तो हम आपको तीन सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रहे दिवाली सेल में आप इन्हें बेहद कम कीमत में घर ला सकते हैं।
इस साल लॉन्च हुआ सैमसंग का बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे आप माइक्रो कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है, जो लॉन्च कीमत से काफी कम है। इस फोन में 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले है।
Samsung का यह फोन 5000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP के दो सेकेंडरी कैमरे दिए गए हैं। यह फोन 13MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
मोटोरोला के इस बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज भी है, जिसे आप माइक्रो कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन की कीमत भी 9,999 रुपये है, जो लॉन्च कीमत से काफी कम है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है।
यह फोन 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। यह फोन 16MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
POCO के इस बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप माइक्रो कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन की कीमत भी 9,999 रुपये है। इस फोन में 6.74 इंच एचडी+ डिस्प्ले है।