अगर आप नए ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां एक बेहतरीन डील के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, boAt की साइट पर जबरदस्त डील उपलब्ध है। इस डील के जरिए आप इन BoAt ईयरबड्स को 70 प्रतिशत की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि इस मॉनसून सीजन में boAt ने अपनी साइट पर ग्रैंड मॉनसून फेस्ट सेल का भी आयोजन किया है। इस सेल में कई गैजेट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। यह आपके लिए अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि, बोट साइट पर जबरदस्त डील मिल रही है.
दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं boAt Airdopes 131 की। कंपनी की साइट पर इस डिवाइस को 2,990 रुपये की जगह 70 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 899 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी यहां ग्राहकों को 2,091 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिवाइस का वजन भी काफी कम रखा गया है.
यानी अभी ऑफर का फायदा उठाकर ग्राहक इन बड्स को 900 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. ग्राहकों के पास पिंक, ब्लैक, वाइट, क्रीम, ब्लू और ग्रीन वाले कलर ऑप्शन्स भी मौजूद है.चार्जिंग केस की बैटरी 650mAh की है.
boAt Airdopes 131 के फीचर्स की बात करें तो इन बड्स में 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. चार्जिंग केस के साथ इन बड्स को 60 घंटे तक चलाया भी जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.
इन बड्स के जरिए वॉयस असिस्टेंट को भी एक प्रेस से एक्टिवेट किया जाता है। बैटरी की बात करें तो इन्हें एक बार चार्ज करने पर 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इस डिवाइस को 10 मीटर की दूरी से भी इस्तेमाल किया जा सकता है.