अगर आप एसी चलाने के बाद चैन की नींद सोना चाहते हैं तो आपको एक बात का खास ध्यान देना होगा। ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते और कमरे में न तो कूलिंग हो पाती है और न ही बिजली. जानिए कौन सी गलती कभी नहीं करनी चाहिए.
चिलचिलाती गर्मी हो या चिपचिपी बारिश का मौसम, एसी की हवा सबसे अच्छी लगती है। खासकर मॉनसून में एसी से सुकून मिलता है. लेकिन कई बार यूजर्स ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे कमरे में एसी की कूलिंग नहीं टिक पाती। साथ ही आपकी छोटी सी गलती की वजह से आपका बिजली बिल भी बढ़ता जाएगा।
एसी तभी अच्छी कूलिंग देगा जब आपका कमरा पूरी तरह से पैक हो। अगर आपके कमरे में छोटी-छोटी खुली जगहें हैं तो ठंडक बाहर आती रहेगी और इससे कमरे की ठंडक पर असर पड़ेगा। कई बार आपने देखा होगा कि खिड़की के आसपास और दरवाजे के नीचे इतनी जगह होती है कि हवा लगातार बाहर आती रहती है।
अगर एसी से हवा बाहर जाती रहेगी तो कमरा ठीक से ठंडा नहीं हो पाएगा और आपको गर्मी लगती रहेगी। इसके अलावा अगर दरवाजे और खिड़कियों से हवा बाहर आ रही है तो कंप्रेसर भी बंद नहीं होगा। अगर आपके एसी का कंप्रेसर लगातार चलता रहेगा तो आपका बिजली मीटर तेज चलेगा।
आप जानते ही होंगे कि अगर आपने एसी को 24 डिग्री पर सेट किया है तो जब आपके कमरे का तापमान 24 डिग्री तक पहुंच जाएगा तो कंप्रेसर अपने आप बंद हो जाएगा और उस समय केवल एसी का पंखा चलेगा।
आपको बता दें कि एसी के कारण बिजली बिल मीटर तभी चलता है जब उसका कंप्रेसर चलता है, अन्यथा उसका पंखा चलने से मीटर तेज नहीं चलता है। इसलिए अगर आप कमरे को ठीक से सील करके नहीं रखेंगे तो एसी की हवा बाहर जाती रहेगी। इससे कमरा ठंडा नहीं होगा और बिजली का बिल भी बढ़ेगा.