गर्मी का मौसम खत्म होते ही लोग अपने एसी पैक कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ताकि अगले सीजन में आप बिना किसी परेशानी के अपने एसी का इस्तेमाल कर सकें।
जब गर्मी का मौसम खत्म होता है तो लोग अपना एसी पैक कर लेते हैं। ताकि अगले सीजन में आप बिना किसी परेशानी के अपने एसी का इस्तेमाल कर सकें। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका एसी लंबे समय तक चल सकता है और आपको हर बार नया एसी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सफाई - एसी को पैक करने से पहले इसे अच्छी तरह से साफ कर लें. फिल्टर को निकालकर धो लें और इंटीरियर को भी साफ कर लें. गैस चेक - किसी भी तरह का गैस लीकेज होने पर एसी को पैक न करें. लीकेज होने पर एसी खराब हो सकता है.
कूलेंट लेवल - कूलेंट का लेवल सही होना चाहिए. अगर कूलेंट कम है तो इसे भरवा लें. ड्राय करें - एसी को पूरी तरह से सुखा लें. नमी रहने से एसी खराब हो सकता है. कवर करें - एसी को किसी अच्छे कवर से ढक दें ताकि धूल-मिट्टी न लगे.
पाइप्स को सुरक्षित करें - एसी के पाइप्स को सुरक्षित तरीके से बांध दें ताकि वे टूटें नहीं. इससे आप इन पाइप्स को अगले सीजन में भी यूज कर पाएंगे. अच्छी जगह पर रखें - एसी को ऐसी जगह पर रखें जहां पर नमी न हो और जहां पर कीड़े-मकोड़े न हों.
सफाई - एसी को निकालकर फिर से अच्छी तरह से साफ कर लें. गैस चेक - गैस का लेवल चेक कर लें. कूलेंट चेक - कूलेंट का लेवल चेक कर लें. टेस्ट करें - एसी को चालू करके देख लें कि यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं.