अगर आप Window या Split AC का इस्तेमाल करते हैं तो आपको AC से जुड़ी कुछ सामान्य समस्याओं के बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको जिन पांच समस्याओं के बारे में बताने जा रहे हैं उनका सामना हर उस व्यक्ति को करना पड़ता है जिसके घर में एसी लगा हुआ है।
एसी में लोगों को सबसे पहली समस्या कूलिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। अब यह समझना जरूरी है कि यह समस्या क्यों होती है और इस समस्या के पीछे क्या कारण हैं? एयर फिल्टर में गंदगी, गैस लीकेज, कंप्रेसर में दिक्कत जैसी समस्याओं के कारण आपको कूलिंग से जुड़ी शिकायतें हो सकती हैं।
कई बार लोगों को वायु प्रवाह की समस्या होने लगती है, लेकिन यह समस्या होती क्यों है? हमें बताइए। ब्लोअर पंखे के खराब होने, मोटर की समस्या, एयर फिल्टर में गंदगी और एसी वेंट बंद होने के कारण एयरफ्लो संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं।
कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि पानी निकलने की बजाय इनडोर यूनिट से पानी निकलने लगता है। अगर आपका एसी अचानक से आवाज करने लगा है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, किसी हिस्से के क्षतिग्रस्त होने, पंखे या मोटर की खराबी के कारण समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
जब किसी रुकावट के कारण पानी बाहर नहीं जा पाता तो इनडोर यूनिट से पानी गिरने लगता है, ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित कर लें कि जहां पानी बाहर से गिर रहा है, ड्रेनेज पाइप की जाँच करें, यदि पाइप ठीक से स्थापित है और समस्या अभी भी है, तो समस्या इवेपोरेटर कॉइल के जमने में हो सकती है।
जब हम एसी को रिमोट से ऑपरेट करते हैं तो सेंसर हमारे कमांड को समझते हैं और एसी को ऑपरेट करते हैं। लेकिन कभी-कभी सेंसर में दिक्कत आ जाती है जिसके कारण एसी ठीक से काम नहीं करता है। सेंसर की समस्या तब उत्पन्न होती है जब कोई सेंसर खराब हो जाता है,