सुपर सीरीज के अलावा एसर ने अपनी M और L सीरीज में भी नए टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने M सीरीज के स्मार्ट टीवी में मिनी एलईडी के साथ QLED डिस्प्ले दिया है। ये स्मार्ट टीवी 65 और 75 इंच स्क्रीन साइज में आते हैं।
एसर ने स्मार्ट tv सेगमेंट में अब तक का सबसे बेहतरीन स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को सुपर सीरीज के नाम से पेश किया है। एसर के इन स्मार्ट टीवी में कंपनी ने गूगल टीवी बेस्ड एंड्रॉयड 14 ओएस दिया है जो एसर सुपर सीरीज को दूसरे स्मार्ट टीवी से काफी अलग बनाता है।
Acer के अनुसार उसकी स्मार्ट टीवी की सुपर सीरीज में आगामी एंड्रॉयड OS अपडेट मिलता रहेगा. इसके अलावा Acer की इस स्मार्ट टीवी सीरीज में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में यहां बता रहे हैं.
एसर ने अपने सुपर सीरीज के स्मार्ट टीवी को 32,999 रुपये में लॉन्च किया है। एसर के दावे के मुताबिक, यह अपनी तरह का पहला स्मार्ट टीवी है जो गूगल टीवी बेस्ड एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। आपको बता दें कि एंड्रॉयड 14 ओएस सबसे तेज एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है।
सुपर सीरीज के अलावा एसर ने अपनी M और L सीरीज में भी नए टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने M सीरीज के स्मार्ट टीवी में मिनी एलईडी के साथ QLED डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्ट टीवी 65 और 75 इंच स्क्रीन साइज में आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स और रिफ्रेश रेट 144 HZ है।
Acer L सीरीज की बात करें तो इसमें 4 साइड फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है. वहीं इस सीरीज में 32 इंच की स्मार्ट टीवी मिलती है जिसकी शुरुआती प्राइस 14,999 रुपए है. इसके साथ ही M और L सीरीज के स्मार्ट टीवी में गूगल टीवी बेस्ड एंड्रॉयड 14 OS और AI ड्यूल प्रोसेसर इंजन दिया है.