आखिर कितने डिग्री पर AC चलाने से बिल बचता आता हैं कम, आप भी जान लें

आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि जब आप सोते हैं तो एसी का तापमान कितना होना चाहिए। गर्मी के मौसम में ठंडा रहना और बिजली बचाना दोनों ही जरूरी हैं। इसलिए सही तापमान का चुनाव करना बहुत जरूरी है। लेकिन इसका कोई सीधा जवाब नहीं है. सरकार ने एक नई सलाह जारी की है.

कितने डिग्री पर रखें AC

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 जनवरी 2020 से सभी कमरे के AC जिन पर BEE का स्टार रेटिंग है, उनका डिफॉल्ट टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस ही होना चाहिए. इसके अलावा, नए स्टैंडर्ड्स के मुताबिक ISEER स्प्लिट एसी के लिए 3.30 से 5.00 के बीच और विंडो एसी के लिए 2.70 से 3.50 के बीच होना चाहिए.

रात को 24 डिग्री रखें AC टेम्परेचर

जब आप सोते हैं तो एसी का तापमान सही रखें, इससे आप बिजली बचा सकते हैं. अगर आप एसी का तापमान 18 डिग्री कर देंगे तो वह जल्दी ठंडा नहीं होगा, लेकिन ज्यादा बिजली खर्च करेगा. इसलिए बेहतर है कि एसी को उसके डिफॉल्ट तापमान (24 डिग्री) पर ही रखें.

डीह्यूमिडिफायर का करें इस्तेमाल

नमी के कारण कमरा ज्यादा गर्म महसूस हो सकता है. अगर आप एयर कंडीशनर के साथ डीह्यूमिडिफायर भी इस्तेमाल करें, तो कमरा ठंडा रहेगा.

पंखे को करें ऑन

अगर हवा अच्छे से चलेगी तो कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा. आप छत का पंखा या छोटा पंखा लगा सकते हैं, ताकि ठंडी हवा पूरे कमरे में फैले.

स्मार्ट एसी सबसे बेस्ट

स्मार्ट एसी से मिलेगी सुविधा. आप अपने स्मार्टफोन से स्मार्ट एसी को नियंत्रित कर सकते हैं और अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग तापमान सेट कर सकते हैं। आप इसे सोने से पहले शयनकक्ष को ठंडा करने और जागने पर तापमान को थोड़ा बढ़ाने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं।