आखिर Smartwatch कैसे करती है काम, जानिए इसके पीछे की तकनीक

स्मार्टवॉच न सिर्फ यूजर को समय बताती है बल्कि इसकी मदद से यूजर अपनी सेहत पर भी नजर रख सकता है। यह उपयोगकर्ता को हृदय गति, रक्तचाप आदि को ट्रैक करने में मदद करता है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि स्मार्टवॉच कैसे काम करती है? आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.

स्मार्टवॉच कैसे काम करती है

यह समझने के लिए कि स्मार्टवॉच कैसे काम करती है, इसके मुख्य घटकों को जानें। स्मार्टवॉच में कई तरह के सेंसर होते हैं जैसे हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप आदि। ये सेंसर यूजर के शरीर की गतिविधियों को मापते हैं और इस डेटा को स्मार्टवॉच के प्रोसेसर तक भेजते हैं।

प्रोसेसर

प्रोसेसर एक छोटी कंप्यूटर चिप है जो सेंसर से प्राप्त डेटा को प्रोसेस करती है और स्मार्टवॉच को निर्देश देती है कि क्या करना है। स्मार्टवॉच में एक छोटा ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो सभी सुविधाओं को चलाता है।

डिस्प्ले

स्मार्टवॉच में एक छोटा डिस्प्ले होता है जिस पर आप जानकारी देख सकते हैं। इस डिस्प्ले पर यूजर सारा डेटा देख सकता है। स्मार्टवॉच को पावर देने के लिए एक छोटी बैटरी है।

स्मार्टवॉच के कुछ मुख्य काम

स्मार्टवॉच आपकी दैनिक गतिविधियों जैसे कदमों की संख्या, कैलोरी बर्न, नींद की गुणवत्ता आदि को ट्रैक करती है. यह आपके दिल की धड़कन को मापती है. साथ ही यह आपके स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल, मैसेज और अन्य नोटिफिकेशन को दिखाती है.

म्यूजिक कंट्रोल

स्मार्टवॉच एडवांस फीचर्स से लैस होती है. यह यूजर को ऐसे फीचर्स ऑफर करती हैं, जो आम घड़ियां नहीं करती. इसकी मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन में चल रहे म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही यह यूजर को वेदर अपडेट यानी की मौसम की ताजा जानकारी भी देती है.