आखिर कब करवानी चाहिए गीजर की सर्विस, आप भी जान लें ये जरूरी बात

जिस तरह से बारिश हो रही है उसे देखकर लग रहा है कि इस बार सर्दी जल्दी आ जाएगी. अगर आप सर्दियों में गर्म पानी से नहाते हैं तो आपको अभी अपने बाथरूम के गीजर की सर्विस करा लेनी चाहिए, क्योंकि अगर आप सर्दी शुरू होने पर ही आप गीजर की सर्विस कराएंगे तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Geyser service

AC की तरह गीजर की भी हर साल सर्विस की जाती है और अगर आप अपने गीजर की ठीक से सर्विस करवाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे तकनीशियन की जरूरत है। सर्दियों के मौसम की शुरुआत में उनके पास अधिक काम होता है और फिर आपको अपने गीजर की सर्विसिंग के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

गीजर का प्रकार

इलेक्ट्रिक गीजर और गैस गीजर दोनों की सेवा आवश्यकताएँ अलग-अलग हैं। सामान्यतः साल में एक बार सर्विस करानी चाहिए। दोनों गेजों की सेवा एक ही तकनीशियन द्वारा की जा सकती है।

पानी की क्वालिटी

अगर आपके क्षेत्र में पानी हार्ड है, तो आपको गीजर की सर्विस ज्यादा जल्दी करानी पड़ सकती है. हार्ड पानी से गीजर में कैल्शियम और अन्य खनिज जमा हो जाते हैं, जिससे गीजर की कार्यक्षमता कम हो जाती है.

गीजर का उपयोग

अगर आप गीजर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको साल में दो बार भी इसकी सर्विसिंग करानी पड़ सकती है। यदि सर्विस नियमित रूप से नहीं की जाती है, तो गीजर के अंदर स्केल जमा होने लगता है, जिससे गीजर खराब हो सकता है या इसकी हीटिंग क्षमता कम हो सकती है। इससे बिजली की खपत भी बढ़ सकती है.

गीजर की सर्विस को नजरअंदाज करना गलत

अगर आप गीजर की सर्विस को गैर जरूरी समझते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. जिस तरीके से एयर कंडीशनर की सर्विस कराना जरूरी होता है, ठीक वैसे ही गीजर की सर्विस कराना भी जरूरी होती है.