आखिर क्यों खराब होती है Car की क्लच, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप

कई बार पहाड़ी इलाकों में कार चलाते समय क्लच प्लेट उड़ जाती है। अगर आप इसके पीछे का कारण नहीं जानते हैं तो आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आपकी कार की क्लच प्लेट क्यों खराब हो जाती है।

1. बार-बार क्लच का इस्तेमाल:

बार-बार क्लच दबाना और छोड़ना, खासकर ट्रैफिक में या गाड़ी चलाते समय बार-बार रुकना और चलना, क्लच प्लेट पर घिसाव पैदा करता है.

2. गलत तरीके से ड्राइविंग:

गाड़ी चलाते समय क्लच को आधा दबाकर रखना, गाड़ी को जोर से स्टार्ट करना और गलत गियर का इस्तेमाल करने से भी क्लच प्लेट खराब हो सकती है।

3. अत्यधिक भार:

गाड़ी में ज्यादा लोड होने से क्लच प्लेट पर भी दबाव बढ़ जाता है, जिससे वह जल्दी खराब हो सकती है।

4. घटिया क्वालिटी वाले पार्ट्स:

यदि क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट निम्न गुणवत्ता की हैं, तो वे जल्दी खराब हो जाती हैं।

5. पुरानेपन के कारण:

हर चीज की तरह, क्लच प्लेट भी समय के साथ खराब हो जाता है. एक क्लच प्लेट की आयु आमतौर पर 60,000 से 1 लाख किलोमीटर के बीच होती है.