बारिश के बाद अपनी Bike में जरूर करवा लें ये 5 काम, सालों तक चलेगा इंजन

अगस्त का महीना भी ख़त्म होने को है, मॉनसून भी धीरे-धीरे विदा हो रहा है. इस बार देश में जमकर बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है. बारिश के बाद बाइक की देखभाल करना बहुत जरूरी है, नहीं तो बीच रास्ते में बाइक खराब हो सकती है।

स्पार्क प्लग चेक करें

बाइक में एक और कुछ में दो स्पार्क प्लग होते हैं। स्पार्क प्लग को साफ़ करना बहुत ज़रूरी है। अक्सर इंजन में कूड़ा या कार्बन चले जाने के कारण उसे स्टार्ट करने में काफी दिक्कत होती है। यदि आप समय-समय पर स्पार्क प्लग को साफ/जांच नहीं करते हैं, तो यह किसी भी समय क्षतिग्रस्त हो सकता है।

हर हफ्ते बैटरी चेक करें

बैटरी किसी भी बाइक की जान होती है और इसे समय-समय पर जांचना जरूरी है। इस बात का भी ध्यान रखें कि इसमें कोई लीकेज न हो, अगर ऐसा है तो इसे तुरंत ठीक करा लेना बेहतर है। बैटरी की लाइफ 2-3 साल ही होती है और अगर कोई खराबी आती है तो नई बैटरी बदल देनी चाहिए।

एयर फिल्टर

बाइक में लगे एयर फिल्टर को साफ करना सबसे जरूरी है, क्योंकि अगर यह गंदा होगा तो इसका असर इंजन पर पड़ता है और आपको अच्छी परफॉर्मेंस नहीं मिल पाएगी। इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर को साफ करना जरूरी है। शायद आप नहीं जानते कि एयर फिल्टर साफ करने से माइलेज में काफी फर्क पड़ता है।

इंजन ऑयल की जांच है जरूरी

हर 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक का इंजन ऑयल चैक करा लें या जब तक इंजन ऑयल कम या काला न पड़ जाए। वरना इंजन गर्म हो होकर ब्रेक डाउन हो जाएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा बाइक की चेन सेट को चेक करा लें,अगर ढीली हो गई हो तो थोड़ा सेट करवा लें।

टायर्स में कम नहीं होनी चाहिए

हर मौसम में बाइक के टायरों में हवा का दबाव सही बनाए रखें। ऐसे में हफ्ते में एक बार बाइक के दोनों टायरों में हवा का प्रेशर जरूर चेक करें। समय-समय पर व्हील बैलेंसिंग कराते रहना भी फायदेमंद होता है। आजकल नाइट्रोजन हवा आसानी से मिल जाती है जो टायरों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है