मोटोरोला रेजर 40 5G को जुलाई 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। और अमेजन Motorola के दमदार फोन पर इस वक्त जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। जिसके बाद आप डिवाइस को 40 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें
जबकि स्मार्टफोन का अपग्रेड वैरिएंट मोटोरोला रेजर 50 देश में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले रेजर 40 अब अपने लॉन्च प्राइस से आधी कीमत पर बिक रहा है। कंपनी ने इसे 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इस पर अब 25,000 रुपये की छूट मिल रही है।
छूट के बाद, यह यकीनन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और टेक्नो फैंटम वी फ्लिप के बाद भारत में 40,000 रुपये से कम में उपलब्ध सबसे सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन में से एक बन गया है। अगर आप रेजर फोल्डेबल खरीदने की सोच रहे हैं तो फोन का ऑफर और फीचर्स जरूर जान लें...
मोटो रेज़र 40 अमेज़न पर मोटो डेज़ सेल के दौरान 34,999 रुपये (8GB + 256GB) में उपलब्ध है, जो 31 अगस्त तक लाइव रहेगा। 1,500 रुपये तक BOBCard EMI लेनदेन पर 7.5 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं। अन्य ऑफर्स की बात करें तो आप एक्सचेंज डिस्काउंट के जरिए 32,250 रुपये तक की छूट पा सकते हैं
फोल्डेबल फोन में 6.9 इंच FHD+ pOLED 144Hz मुख्य स्क्रीन और 1.5 इंच OLED 60Hz सेकेंडरी डिस्प्ले है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट है और एंड्रॉइड 13 पर आधारित My UX देखने को मिलता है। रेज़र 40 में 33W तक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी है।
फोन में पीछे की तरफ 64MP OIS मेन + 13MP अल्ट्रावाइड/मैक्रो लेंस और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।