अगर फोन अच्छे फीचर्स के साथ आए और आपको इसे ऑफर पर खरीदने का मौका मिले तो मजा ही आ जाता है। ऐसी ही डील Amazon पर दी जा रही है, जिसके तहत ग्राहक 108 मेगापिक्सल टेक्नो फोन सस्ते में खरीद सकते हैं।
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो Amazon के मोबाइल सेक्शन में जा सकते हैं, क्योंकि ये ऑफर लिमिटेड स्टॉक पर ही उपलब्ध हैं। Tecno Camon 20 Premier 5G को ग्राहक सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स...
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टेक्नो कैमन 20 प्रीमियर 5G में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 8050 प्रोसेसर है जिसे ARM G77 MC9 GPU के साथ जोड़ा गया है।
फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. ये फोन HiOS 13 स्किन के साथ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर काम करता है.
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है. इसके रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है. वहीं फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है.
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के तौर पर इस फोन में में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं.