
Amazon की बिग दिवाली सेल चल रही है जिसमें वनप्लस का फोल्डेबल फोन 35 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। आइए जानते हैं इस डील के बारे में...
Amazon साइट के मुताबिक, यह सेल में अब 1 लाख 5 हजार रुपये से कम में उपलब्ध है जिसमें आपको 16GB+512GB वैरिएंट मिलता है। बता दें कि पहले ये डिवाइस 1,39,999 रुपये में बिक रहा था।
Amazon की लिस्टिंग से पता चलता है कि OnePlus Open की कीमत 1,04,999 रुपये हो गई है, जो इसे पूरी तरह से सस्ता और बाजार में सबसे किफायती फोल्डेबल फोन बना देता है। देखा जाए तो फोन 35 हजार रुपये तक सस्ता हो गया है।
अगर आप भी फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको ये डील मिस नहीं करनी चाहिए। खास बात यह है कि इसमें कोई बैंक कार्ड ऑफर्स भी शामिल नहीं हैं। वहीं, कुछ लोगों के मन में ये सवाल भी बना हुआ है कि सेल में इसे खरीदना चाहिए या नहीं? चलिए जानें…
अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो वनप्लस ओपन इस वक्त एक बेस्ट डील लग रहा है। वहीं, इस वक्त मार्केट में मौजूद कई फोल्डेबल फोन काफी भारी लगते हैं, लेकिन वनप्लस ओपन काफी हल्का और ले जाने में आसान है। इसमें हाई क्वालिटी वाली 6.3 इंच की कवर स्क्रीन भी है।
परफॉर्मेंस के मामले में वनप्लस ओपन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ काफी शक्तिशाली है जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए सबसे अच्छा है। इसका 7.82-इंच का प्राइमरी डिस्प्ले बिंज-वॉचिंग के लिए बिल्कुल सही है और इसमें दोनों स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट है