Amazon दे रहा इस 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन पर भारी डिस्काउंट

ज्यादातर लोग बजट रेंज वाला फोन चाहते हैं। नया डिवाइस खरीदते समय लोगों के मन में एक ही बात होती है कि कम कीमत में किफायती फोन मिल जाए। तो अगर आप भी एक अच्छा बजट फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Amazon पर आपको कई विकल्प मिलेंगे।

एक्सचेंज ऑफर

अगर लिस्ट में आज मिलने वाले किसी तगड़ी डील की बात करें तो यहां से Lava Blaze X 5G को 16,999 रुपये के बजाए 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अगर फोन को एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जाए तो इसपर 14,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

डिस्काउंट

हालाँकि, छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है। इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा और मीडियाटेक प्रोसेसर है।

फीचर्स

Lava Blaze X में 6.67 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें HDR 10+ का सपोर्ट दिया जाता है. ये फोन 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में आता है. इसमें 128GB की स्टोरेज दी जाती है. और इसमें Android 14 का सपोर्ट मिलता है.

कैमरा

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस भी मिलता है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी

फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर मिलता है.