अब iPhone की तरह बदल जाएंगे Android फोन, इन स्मार्टफोन में मिलेगा बड़ा अपडेट

अगर आप भी वीवो का कोई डिवाइस यूज कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी अब Android फोन पर भी बड़ा अपडेट आ रहा है, जिसके बाद वीवो के कई स्मार्टफोन्स का इंटरफेस पूरी तरह से बदलने वाला है। गूगल ने भी हाल ही में Android 15 का बीटा वर्जन रिलीज किया है। जानिए विस्तार से-

FunTouchOS 15 Beta Version Release Details:

अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो चुनिंदा हैंडसेट के लिए एंड्रॉइड 15-आधारित फनटचओएस 15 ला रहा है। पोस्ट के मुताबिक कंपनी अपने यूजर्स को नए फीचर्स और स्मूथ एक्सपीरियंस देने जा रही है लेकिन फनटचओएस 15 फिलहाल बीटा वर्जन है, जिसका स्टेबल अपडेट कुछ हफ्तों में जारी होने वाला है।

FuntouchOS 15 का इन डिवाइस में मिलेगा सपोर्ट

Android 15-बेस्ड FunTouchOS 15 अक्टूबर के मिड से Vivo X100 सीरीज, Vivo X Fold 3 Pro और iQOO 12 के लिए उपलब्ध होगा। Vivo X90 सीरीज को यह अपडेट नवंबर के मिड से मिलेगा जबकि Vivo V40 सीरीज, Vivo V30 सीरीज और Vivo V29 सीरीज को यह बड़ा अपडेट दिसंबर के मिड से मिलेगा।

FuntouchOS 15 के होंगे ये खास फीचर्स

एनिमेशन और आइकन FunTouchOS 15 में नया ऑप्टिमाइज्ड आइकन लाइब्रेरी, नया ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले स्टाइल, फ़िंगरप्रिंट एनिमेशन, नए वॉलपेपर के साथ कई बदलाव करने जा रही है।

Android 15 download

अल्ट्रा गेम मोड कंपनी ने बैटरी सेवर, बैलेंस्ड और बूस्टर सहित कई मोड के साथ एक नया गेम मोड पेश किया है। AI इमेज लैब गैलरी में नया AI-पावर्ड इमेज एडिटिंग प्लेटफॉर्म नए अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।

Android 15

कॉल बैकग्राउंड कंपनी ने कॉल के दौरान एनिमेशन के लिए नए एनिमेशन के साथ नया कॉल बैकग्राउंड ऑप्शन को भी पेश किया है। ऑप्टिमाइज्ड परफ़ॉर्मेंस नए अपडेट में यूजर्स को 15 परसेंट फास्ट ऐप स्टार्टअप और 40 परसेंट फास्ट मेमोरी कम्प्रेशन मिलेगी।