WhatsApp में होने जा रहा एक और बदलाव, जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर

WhatsApp ने एक और बड़ा अपडेट जारी कर दिया है जिसके बाद अब वेब पर WhatsApp का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा। चलिए जानें कैसे...

WhatsApp New Update:

इस अपडेट के साथ, आप अब अपने कंप्यूटर से सीधे WhatsApp पर कंडक्ट ऐड कर सकते हैं, चाहे आप WhatsApp वेब या Windows ऐप का इस्तेमाल कर रहे हों। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत यूजफुल होगी जो WhatsApp का इस्तेमाल अलग-अलग डिवाइस पर करते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

ऑटोमैटिक रिस्टोर हो जाएंगे कांटेक्ट

वास्तव में, अब आप अपने कीबोर्ड का उपयोग करके सीधे अपने कंप्यूटर से व्हाट्सएप में संपर्क जोड़ सकते हैं। हां, नए अपडेट के बाद अब आप कॉन्टैक्ट्स को केवल वेब पर ही सेव कर सकते हैं, जिससे आप अपने फोन की एड्रेस बुक को खराब होने से बचा सकते हैं।

WhatsApp Update:

अगर आप अपना फोन खो देते हैं या डिवाइस बदलते हैं, तो WhatsApp पर सेव किए गए कांटेक्ट ऑटोमेटिकली रिस्टोर हो जाएंगे। इतना ही नहीं WhatsApp भविष्य में यूजर्स के नाम के जरिए कांटेक्ट को जोड़ने की सुविधा शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है।

यह अपडेट क्यों है खास?

अब आप अपने कंप्यूटर से कहीं भी, कभी भी कांटेक्ट ऐड कर सकते हैं। WhatsApp पर सेव किए गए कॉन्टेक्ट्स खोने का जोखिम कम हो जाता है।

आ रहा है ये खास फीचर

दरअसल कंपनी चैट मेमोरी के नाम से एक फीचर ला रही है जो AI को आपकी बातें याद रखने में सक्षम बनाएगा, जिससे यह और ज्यादा पर्सनलाइज्ड हो जाएगा। उदाहरण के लिए, मन लीजिए अगर आप चैट असिस्टेंट को बताते हैं आपको नॉन वेज पसंद नहीं है, तो वह उसी हिसाब से आपको एक वेज रेसिपी शेयर करेगा।