WhatsApp पर जल्द आ रहा एक और नया फीचर, इससे बातचीत होगी आसान

व्हाट्सएप के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रहना बहुत आसान हो गया है। कंपनी इसमें हर दिन नए फीचर्स जोड़ती है और अब इसमें एक और खास फीचर आने वाला है जो मेटा एआई के साथ इंटरैक्ट करना और भी आसान बना देगा।

WhatsApp update

WABetaInfo ने एक्स पर पोस्ट किया है कि व्हाट्सएप वॉयस चैट मोड फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए मेटा AI से बात करना संभव होगा। यह फीचर अभी व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉइड 2.24.18.18 के लिए जारी किया गया है। यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और अभी तक बीटा टेस्टर्स तक नहीं पहुंचा है।

WhatsApp Meta AI

WB ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया है कि रिलीज होने के बाद यह फीचर कैसा दिखेगा और कैसे काम करेगा। देखा जा सकता है कि मेटा AI के साथ पेज पर वॉयस कमांड देने का फीचर भी रोलआउट किया गया है।

WhatsApp features

आपको बता दें कि व्हाट्सएप वॉयस कमांड के माध्यम से मेटा एआई के साथ वास्तविक समय में बातचीत करने का एक तरीका तलाश रहा है, जिसे ऐप के आगामी अपडेट में जारी किया जा सकता है। इसके अलावा चैट आप जब भी चैट छोड़कर या टेक्स्ट मोड पर स्विच करते हैं तो ये वॉयस चैट मोड अपने आप बंद हो जाएगा.

WhatsApp

इस फीचर के आने से हैंड्स-फ्री बातचीत के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इससे यूजर्स चैटबॉट के साथ बेहतर तरीके से इंटरैक्ट कर पाएंगे, क्योंकि यह टाइपिंग की तुलना में तेज और तेज काम करेगा। यूज़र्स इस मोड को मैन्युअली एक्टिवेट कर सकेंगे और मेटा AI लगातार उनके कमांड को सुन सकेगा

रहेगी पूरी प्राइवेसी!

इसके अलावा चैट आप जब भी चैट छोड़कर या टेक्स्ट मोड पर स्विच करते हैं तो ये वॉयस चैट मोड अपने आप बंद हो जाएगा. यूज़र्स एंड्रॉयड OS के दिए गए विज़ुअल इंडिकेटर से ये भी देख पाएंगे कि मेटा AI ने सुनना बंद कर दिया है या नहीं.