Apple ने पहली बार Airpods में दिया ये खास फीचर, बेहद दमदार है बैटरी

Apple ने अपने GlowTime इवेंट में iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ AirPods 4 भी पेश किया है। इसमें दो मॉडल पेश किए हैं, जिनमें AirPods 4 और AirPods 4 एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) शामिल हैं। आपको बता दें कि Apple AirPods 4 के साथ पहली बार Siri और एक्टिव वॉयस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है।

कीमत

एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ Apple AirPods 4 की कीमत 17,900 रुपये है। वहीं Apple AirPods 4 की कीमत 12,900 रुपये रखी गई है. इन ईयरबड्स की बिक्री भारत में 20 सितंबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में।

डिज़ाइन

AirPods 4 एक अतिरिक्त मॉडल के साथ आता है जिसमें ANC और एक ओपन-ईयर डिज़ाइन है। इसमें उन्नत माइक्रोफोन, H2 चिप की शक्ति और उन्नत कम्प्यूटेशनल ऑडियो प्रदान किया गया है। AirPods 4 का ANC फीचर हवाई जहाज के इंजन, शहर के शोर आदि जैसे पर्यावरणीय शोर को कम करने में मदद करता है।

AirPods 4 specifications

ऐपल के लेटेस्ट TWS इयरफोन भी मशीन लर्निंग के साथ आते हैं, जो यूज़र्स को कॉल लेने के लिए सिर हिलाने जैसे इशारों को समझते हैं. इसमें फ्लैगशिप एयरपॉड्स प्रो (दूसरी पीढ़ी) की तरह वॉयस आइसोलेशन और फोर्स सेंसर भी दिया जाता है.

AirPods 4 specifications

कंपनी का दावा है कि नए AirPods 4 मॉडल सबसे एडवांस और आरामदायक हेडफोन हैं जिन्हें Apple ने ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ पेश किया है. इसमें एक नया यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केस पेश किया है जो कुल 30 घंटे का प्लेटाइम देता है. इसके अलावा AirPods 4 अब वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

नए कलर में आया पुराना एयरपॉड

AirPods 4 के अलावा ऐपल ने AirPods Max के लिए नए कलर ऑप्शन को भी पेश किया है. ये अब ब्लू, मिडनाइट और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और इसमें ओरिजिनल मॉडल की तरह बाकी फीचर मौजूद है.