Apple लॉन्च करने जा रहा सबसे सस्ता iPhone, सभी फीचर्स हुए लीक

Apple iPhone SE 4 की काफी चर्चा हो रही है। एप्पल के इस आने वाले फोन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भले ही इसके लॉन्च में अभी वक्त है लेकिन इसके लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा लीक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बार SE मॉडल को 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च कर सकती है।

Apple iPhone SE 4

टेक दिग्गज Apple द्वारा 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज लॉन्च की गई थी. कंपनी के लेटेस्ट iPhones आए अभी एक महीना भी नहीं बीता है, लेकिन अब नए iPhone की चर्चा जोरों पर है. हम बात कर रहे हैं आने वाले iPhone SE4 की. हाल के दिनों में iPhone SE 4 की काफी चर्चा हो रही है।

iPhone SE 2025

iPhone SE 4 या iPhone SE 2025 को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर लगातार लीक्स आ रहे हैं। iPhone का SE मॉडल आखिरी बार Apple ने 2022 में पेश किया था। iPhone SE 4 को लेकर ताजा लीक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।

iPhone SE 4 में मिलेंगे धांसू फीचर्स

iPhone SE 4 या फिर iPhone SE 2025 को कंपनी 2025 के तिमाही में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई इशारा नहीं दिया गया है। लीक्स की मानें तो यह iPhone 16 सीरीज की तुलना में बहुत ही ज्यादा सस्ता स्मार्टफोन होगा। इसमें आपको OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है

iPhone SE4 में शानदार कैमरा

इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। लीक्स की मानें तो आप कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटोग्राफी कर पाएंगे। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें आपको iPhone 14 के बराबर की बैटरी दी जा सकती है।

डिस्प्ले

इसमें 6.1 इंच का 2532×1170 पिक्‍सल्‍स वाला डिस्प्ले होगा जिसमें OLED पैनल इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें आपको 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन दी जाएगी। iPhone SE 4 iOS18 के सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा।