Apple अब iPhone 16 Pro की कीमत करेगा कम, जानिए डिटेल में...

Apple के प्रोडक्ट्स दुनियाभर में काफी पसंद किए जाने लगे हैं। iPhone 16 Pro का निर्माण भारत में शुरू हो गया है, क्या इस वजह से मेड इन इंडिया आईफोन 16 प्रो और आईफोन प्रो मैक्स मिलेगा सस्ता? आइए जानते हैं।

Apple iPhone 16 Pro Manufacturing in India:

पिछले कुछ सालों में कंपनी के iPhone की बिक्री में काफी बढ़ोतरी होने लगी है। ईएमआई समेत विभिन्न भुगतान मोड पर खरीदारी के लिए उपलब्ध आईफोन हर किसी के हाथ में दिखने लगे हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए यूजर्स की सुविधाओं का भी खास ख्याल रख रही है।

Apple iPhone 16 Pro

पिछले साल Apple ने भारत के दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में अपने दो स्टोर खोले थे और Apple ने भारत में सबसे पहले iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 15 और iPhone 15 Plus का निर्माण तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में शुरू किया था।

iPhone 16 Pro Max

Apple के लेटेस्ट मॉडल iPhone 16 प्रो का निर्माण भारत में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फॉक्सकॉन के प्लांट में शुरू हो रहा है फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप द्वारा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का निर्माण भारत में शुरू कर दिया है। जानिए निर्माण होने वाला आईफोन सस्ता होता है या महंगा

‘मेड इन इंडिया’ आईफोन क्या मिलेगा सस्ता?

अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपको मेड इन इंडिया आईफोन सस्ते में मिल जाएगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। भारत में निर्मित iPhone भी महंगा है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus भी सस्ते नहीं बल्कि महंगे उपलब्ध थे. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max भी भारत में बनने के बावजूद महंगे होंगे।

भारत में बनने के बाद भी क्यों महंगा है आईफोन?

दरअसल, चिपसेट, कैमरा सेंसर जैसे पार्ट्स को भारत में अलग-अलग देशों से मंगाया जाता है। इसके बाद भारत में आईफोन को फॉक्सकॉन प्लांट में तैयार किया जाता है। इस वजह से दूसरे देशों की तुलना में भारतीय बाजार में मेड इन इंडिया आईफोन होने के बाद भी कीमत ज्यादा होती है।