iPhone 16 की लॉन्चिंग से पहले हुआ एक और बड़ा खुलासा, अब इन रंगों में होगा Apple का नया फोन

iPhone 16 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होगी, जिसके बारे में पहले से ही कई अफवाहें सामने आ रही हैं। ताजा जानकारी में कहा जा रहा है कि iPhone 16 सीरीज नए कलर ऑप्शन के साथ आने वाली है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

iPhone 16 Series New Colours and Launch Date in India:

भारतीय समय अनुसार 9 सितंबर को रात 10 बजकर 30 मिनट पर एप्पल का इवेंट (It’s Glowtime) शुरू होगा। इस दौरान कंपनी की ओर से आईफोन 16 समेत अन्य डिवाइस भी पेश किए जाएंगे। ताजा अपडेट में आईफोन 16 के नए कलर्स का खुलासा हुआ है जिसे आईफोन 15 लाइनअप से अलग बताया जा रहा है।

iPhone 16 Series के नए कलर ऑप्शन्स

iPhone 16 के नए रंगों को लेकर अफवाहों में कहा गया है कि iPhone 16 सीरीज में iPhone 16 और Plus मॉडल नए सफेद रंग में हो सकते हैं. वहीं, इसके प्रो (iPhone 16 Pro) और प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) मॉडल डेजर्ट टाइटेनियम में होंगे। इवेंट के दौरान iPhone 16 सीरीज़ नए रंगों के साथ आएगी।

iPhone 16 Series Launch Colours (Expectations)

उम्मीद है कि iPhone 16 को नीले, नए सफेद, गुलाबी, काले और हरे रंग के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 16 Plus को नेचुरल टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।

Apple iPhone event

उम्मीद की जा रही है कि आगामी आईफोन 16 सीरीज मौजूदा मॉडल आईफोन 15 सीरीज के रंगों से अलग होने वाला है। iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल के नए रंग नेचुरल टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम सहित ब्लैक टाइटेनियम में उपलब्ध हो सकते हैं।

iPhone 16 colours

रंगों के साथ-साथ वह iPhone 16 का डिजाइन भी दिखा रही हैं. iPhone 16 सीरीज की तस्वीर इंस्टाग्राम पर सनी डिक्सन नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. इन तस्वीरों में iPhone 16 सीरीज के चारों मॉडल की तस्वीरें हैं जिनमें अलग-अलग नए रंग भी दिखाए जा रहे हैं।