अगर आप भी Apple का लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं फ्लिपकार्ट पर पर अभी बिग दिवाली सेल जारी है। और फ्लिपकार्ट आपके लिए जबरदस्त डील ला रहा है जहां आप एक लाख वाला लैपटॉप सस्ते में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-
इस सेल के दौरान एप्पल का MacBook Air M2 अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध देखने को मिल रहा है। लगभग 1 लाख रुपये के प्राइस पर लॉन्च हुआ ये लैपटॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 76,990 रुपये में बिक रहा है। जिसका मतलब है कि लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
MacBook Air M2 को भारत में 99,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन, यह 2022 मॉडल है, फ्लिपकार्ट पेज के अनुसार, Apple स्टोर्स में इस लैपटॉप की कीमत 99,900 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप इसे 76,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी लैपटॉप 22 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है।
Macbook Air M2 का डिजाइन काफी पतला है। यह ट्रिम किए गए बेजल के साथ एक ब्राइट और बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। यह Apple के पावरफुल M2 प्रोसेसर से लैस है, जो हाई-एंड 13-इंच MacBook Pro 2022 मॉडल को भी पावर दे रहा है। ये लैपटॉप रेगुलर कामों के लिए तो बेस्ट है।
MacBook Air M2 मॉडल में 1080p कैमरा है, इसलिए लोगों को इस मॉडल के साथ अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा।
2022 मॉडल में कोई स्पीकर ग्रिल नहीं है और कंपनी ने साफ-सुथरा लुक देने के लिए कीबोर्ड और डिस्प्ले के बीच दो ट्वीटर और दो वूफर रखे हैं। डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के अलावा इसमें आपको स्पैटियल ऑडियो टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलता है।