आसुस ने भारत में दो लैपटॉप और एक डेस्कटॉप लॉन्च किया है। इसमें आसुस ने फिलहाल केवल एक लैपटॉप की कीमत का खुलासा किया है। जबकि अन्य लैपटॉप और डेस्कटॉप की कीमतें नवंबर में उजागर करने की योजना है।
इन लैपटॉप के अलावा आसुस ने ASUS NUC 14 Pro डेस्कटॉप भी पेश किया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस Copilot+ का सपोर्ट दिया है. आइए विस्तार से जानते हैं आसुस की इन तीनों गैजेट्स के बारे में.
आसुस ने इस लैपटॉप में 14 इंच का 3K OLED डिस्प्ले दिया है जो टच सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही इस लैपटॉप का रिफ्रेश रेट 120Hz है। आसुस ने अपने ज़ेनबुक एस 14 लैपटॉप में लेटेस्ट इंटेल प्रोसेसर दिया है। कीमत की बात करें तो Asus ZenBook S 14 लैपटॉप की कीमत 1 लाख 42 हजार 990 रुपये है
इसमें AI ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन और सब टाइटल जैसे फीचर्स दिए हैं. इस लैपटॉप में 28 घंटे का बैकअप मिलता है. अगर आप लगातार वीडियो प्ले करते हैं तो बैटरी 20 घंटे तक चलती है. आसुस ने फिलहाल इस लैपटॉप की प्राइस का अनाउंसमेंट नहीं किया है. कंपनी इसकी कीमत का खुलासा नवंबर में करेगी.
आसुस ने दो लैपटॉप के अलावा एक डेस्कटॉप भी लॉन्च किया है। इस डेस्कटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉयस कंट्रोल आदि जैसे उन्नत सुरक्षा फीचर हैं। इसके अलावा, डिवाइस में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन हैं, जिसके जरिए इसे अपनी आवाज से नियंत्रित किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से आसुस के डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, थंडरबोल्ट, एचडीएमआई, यूएसबी जेन 1 और ऑडियो जैक दिया गया है. इसकी कीमत का भी ऐलान नहीं किया गया है.