
यह नया मॉडल भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह बिल्कुल नई पल्सर होगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नए मॉडल में कई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। अगर आप भी इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो यहां हम आपको नई पल्सर N125 के बारे में बता रहे हैं...
बजाज ऑटो की नई पल्सर N125 में दमदार इंजन और फीचर्स होने वाले हैं। इस बाइक को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जब इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया तो अंदाजा लगाया जा सकता था कि यह स्पोर्टी लुक में आएगी।
इसमें फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट और टू-पीस ग्रैब रेल भी देखने के लिए मिल सकता है। इसमें एलईडी हेडलैंप भी मिलेगा। नया मॉडल मस्कुलर लुक में आएगा। बाइक में एलईडी हेडलैंप और LED टेल लाइट देखने को मिलेगी।
फीचर्स की बात करें तो नई पल्सर N125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल सकता है। बाइक के टॉप मॉडल में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ रियर डिस्क मिलेगी। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक देखा जा सकता है।
नई पल्सर N125 में मौजूदा पल्सर 125 वाला इंजन मिलेगा जो 125cc, सिंगल-सिलेंडर वाला होगा। बाइक को स्पोर्टी लुक देने के साथ ही इसके इंजन में भी कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।
बाइक में लगा इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। नई बजाज पल्सर N125 का मुकाबला TVS रेडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R से देखने के लिए मिलेगी। बजाज की नई बाइक 1 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।