जाते-जाते बप्पा भर सकते हैं पैसों से झोली, गणेश विसर्जन के समय करें ये छोटा सा उपाय

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना के बाद भक्त अपनी क्षमता के अनुसार बप्पा को अपने घर में स्थापित करते हैं। कोई डेढ़ दिन के लिए बप्पा की स्थापना करता है तो कोई 3, 5 दिन के लिए। ऐसे में अगर आप भी बप्पा का विसर्जन कर रहे हैं तो ज्योतिष के ये उपाय आपकी किस्मत चमका सकते हैं।

गणेश विसर्जन से पहले कर लें ये काम बिगड़ा काम बनाने के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपका कोई काम बन नहीं रहा है, लगातार नाकामी हाथ लग रही है, तो चिंता न करें. आज बप्पा की विदाई से पहले चार नारियल एक माला में पिरो लें और गणेश जी को अर्पित कर दें. इससे आपका बिगड़ा काम बन जाएगा.

किस्मत जगाने के लिए

अगर भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है और आप अपनी किस्मत सुधारना चाहते हैं तो गजानन का जलाभिषेक करके, लड्डुओं का भोग लगाकर प्रार्थना करने से आपका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

किसी भी समस्या के समाधान के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी समस्या से घिरे हुए हैं और इससे जल्द बाहर आनान चाहते हैंस तो इस दिन गणपति का स्वरूप हाथी को हरा चारा खिलाएं. साथ ही, गणेश जी से समस्या से छुटकारा पाने की प्रार्थना करने से जल्द समाधान हो जाएगा.

धन प्राप्ति के लिए

आपको बता दें कि अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो बप्पा की विदाई से पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। गाय को शुद्ध घी और गुड़ खिलाएं। आपकी समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी.

क्रोध शांत करने के लिए

बता दें कि अगर आप गुस्सैल प्रवत्ति के हैं या फिर बात-बात पर गुस्सा आता है तो लाल रंग के फूल सात दिनों तक गणेश जी को अर्पित करने से आपका क्रोध जल्द शांत होगा. घर के मुख्य दरवाजे के पास गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर दें. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होगा.