बारिश के समय Cooler का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, कभी न करें ये 3 गलतियां

अगर आप कूलर का इस्तेमाल करते हैं। तो आज हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, इन दिनों बारिश हो रही हैं। और ऐसे में बारिश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जानिए...

Cooler Using Tips in Monsoon:

क्या आप भी बारिश के मौसम में कूलर का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो हम आपको बता दें कि ऐसा करना आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि बारिश के मौसम में कूलर की टंकी में भरे पानी में मच्छरों और कीड़ों के साथ मिलकर खतरनाक बैक्टीरिया बन जाते हैं, जो आपको बीमार कर देते हैं।

Cooler Using Tips

दरअसल, कुछ मामलों में तो यहां तक ​​देखा गया है कि ये मच्छर, कीड़े-मकौड़े और बैक्टीरिया लोगों को इतना बीमार कर देते हैं कि उन्हें अस्पताल जाना पड़ता है। कहीं आपके साथ भी ऐसा कुछ न हो जाए तो ऐसे मौसम में कूलर का इस्तेमाल करते समय कभी न करें ये 3 गलतियां।

कूलर की सफाई

अगर आप नहीं चाहते कि इस मौसम में आप कूलर की वजह से बीमार पड़ें तो नियमित रूप से सफाई करें। पानी की टंकी, पैड और पंखे के ब्लेड को अच्छी तरह साफ करें। कूलर में गंदगी और बैक्टीरिया जमा न होने दें। बैक्टीरिया या फंगस को पनपने से रोकने के लिए समय-समय पर पानी बदलें।

पाइप तो नहीं ब्लॉक?

कूलर के इनलेट और आउटलेट पाइप की अच्छी तरह जांच करें। यह भी ध्यान से जांच लें कि पानी ठीक से बह रहा है या नहीं। अगर आप कूलर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे कपड़े से ढककर रखें। कूलर को हवादार जगह पर ही रखें, इससे कमरे में हवा का प्रवाह उचित रहेगा और नमी भी कम होगी।

फैन और मोटर करें चेक

अगर आपका कूलर कहीं खुले इलाके में है और बाहर तेज़ बारिश हो रही है तो कई बार कूलर ज़्यादा आवाज़ करने लगता है. अगर मोटर पर बहुत ज्यादा धूल या गंदगी जमा हो गई है तो पहले उसे साफ कर लें। बारिश के दौरान आप कूलर के पानी में एंटी-बैक्टीरियल घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।