वाहन निर्माता कंपनी हुंडई बीते कई सालों से भारतीय कर बाजार पर राज कर रही है। इस कंपनी की कारे खरीदने के लिए लोग लाइनों में लगे रहते हैं।
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की कार क्रेटा खरीदना भी लोगों का सपना बन गया है। कार क्रेटा में मिलने वाले शानदार फीचर्स लोगों का दिल लूट रहे हैं।
हुंडई वेन्यू भी एक बेस्ट कार मानी जा रही है क्योकि इस कार में ग्राहकों को बेहद कम कीमत में शानदार फिचर्स मिल रहे है। यह एक फैमिली बेस्ड कार है।
हुंडई वरना एक धांसु लूक वाली कार है। यह कार आपको एक लग्जरी फिल देगी। हुंडई वरना भी आजकल के युवाओं का सपना बन गया है।
हुंडई i20 एक शानदार कार है जो की बीतें कई सालों से लोगो की पहली पसंद बन गई है। यह कार माइलेज के मामलें भी बेस्ट मानी जाती है।
हुंडई ओरा भी कम कीमत में मिलने वाली एक शानदार कार है। अच्छी माइलेज वाली इस कार को आप 6.54 से 9.11 लाख तक खरीद सकते है।