
भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा भी पड़ रही है, भद्रा काल में रक्षाबंधन मनाना अशुभ माना जाता है। जानिए इस रक्षाबंधन पर भद्रा कितने समय तक रहेगी और भाइयों को राखी बांधने का सबसे शुभ समय क्या है?
हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन, जिसे राखी के त्यौहार के रूप में भी जाना जाता है, भाई-बहन के प्यार का उत्सव है। यह त्यौहार भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित है। यह त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है।
इस साल सावन की पूर्णिमा 19 अगस्त 2024, सोमवार को पड़ रही है इसलिए इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। 9 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया भी पड़ रहा है। रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल के दौरान बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए
पंचांग के अनुसार इस साल सावन की पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन पर भद्रा काल दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा, लेकिन इसका प्रभाव दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा. इस दौरान रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाएगा, क्योंकि माना जाता है कि भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाना अशुभ होता है।
19 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे के बाद बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं. इस रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 1:30 बजे से रात 8:12 बजे तक रहेगा.
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस साल रक्षाबंधन का त्योहार महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि इस रक्षाबंधन पर सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है इसलिए यह दिन विशेष शुभ रहेगा। इस दिन शोभन और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. ये योग इस पर्व को और अधिक शुभता प्रदान करेंगे।