Flipkart पर सस्ते में मिल रहे बड़े ब्रांड के फ्रिज, मिलेगा इनवर्टर कंप्रेसर

अगर आप घर के लिए मजबूत फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट ने आपके लिए बड़ी सेल लाइव कर दी है. सेल में कई बड़े ब्रांड्स के फ्रिज सस्ते दाम पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कौन से ब्रांड के फ्रिज को कैसे ऑफर पर घर लाया जा सकता है.

डिस्काउंट

गोद्रेज 330L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 2 स्टार फ्रिज 4 इन 1 कन्वर्टेबल फ्रिज को 9% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसे ग्राहक छूट के बाद 32,990 रुपये के बजाए 29,990 में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज के तहत इसे 5,350 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं. ये फ्रिज इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है.

Haier 328L

हायर 328L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर टॉप माउंट 3 स्टार कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर को 31% की छूट पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 47,990 रुपये की जगह 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,350 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है।

Midea 482L

Midea 482L फ्रॉस्ट फ्री साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर को 42% की छूट पर खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इसकी कीमत 69,990 रुपये की जगह 39,990 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज के तहत इसकी कीमत में 5,350 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिलेगा।

Voltas Beko 228L

Voltas Beko 228L फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 2 स्टार फ्रिज को सेल में 43% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के बाद इसे 36,490 रुपये के बजाए 20,690 रुपये में घर लाया जा सकता है. एक्सचेंज पर इसे 5,350 रुपये की छूट मिल जाएगी.

Are French doors cheaper

कैंडी 165L डायरेक्ट कूलर सिंगल डोर 1 स्टार रेफ्रिजरेटर को 25% की छूट पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस फ्रिज को 13,490 रुपये की जगह 9,990 में घर ला सकते हैं. एक्सचेंज के तहत इसकी कीमत में 5,350 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद यह सस्ती कीमत पर उपलब्ध होगा