
आपाके बता दें कि Google Chrome पर जल्द ही एक कमाल का फीचर आने वाला है जिसके बाद अगर आपने किसी वेबसाइट को परमिशन दी है तो वह अपने आप बंद हो जाएगी। आइए जानें कैसे....
जानकारी के लिए बता दें कि Google Chrome में एक नई सुविधा आने वाली है जो किसी भी वेबसाइट की अनुमतियों को स्वचालित रूप से बंद कर देगी। यह फीचर एंड्रॉइड के लिए क्रोम कैनरी में देखा गया है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि Google Chrome Canary डेवलपर्स के लिए Google का ब्राउज़र है
अब इस ब्राउज़र में एक नई कार्यक्षमता देखी गई है जो तब उपयोगी होगी जब आपने किसी वेबसाइट को नोटिफिकेशन भेजने, माइक्रोफ़ोन या कैमरा एक्सेस करने की अनुमति दी हो लेकिन उसके बाद आप इसे बंद करना भूल गए हों। ऐसे में देखा जाए तो प्राइवेसी के लिहाज से ये एक बेहतरीन फीचर होने वाला है.
Chrome को उन वेबसाइट अनुमतियों को स्वचालित रूप से हटाने की अनुमति देता है जिन्हें आपने लंबे समय से जांचा नहीं है। यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी होगा जिन्होंने पहले किसी वेबसाइट को अधिसूचना अनुमति दी है जिसे वे अब जांच नहीं करते हैं लेकिन इसे बंद करना भूल गए हैं।
Chrome डेस्कटॉप पर काफी समय से उपलब्ध है, हालांकि यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह Chrome 128 के साथ स्टेबल वर्जन पर अगले महीने कभी भी रोल आउट हो सकता है। कंपनी इस फीचर के साथ मोबाइल यूजर्स की भी प्राइवेसी को एक कदम आगे ले जाएगी।
कंपनी ने हाल ही में Google Chrome के डिस्कवर फीड में एक शानदार फीचर जोड़ा है। कंपनी ने इसे लाइव स्पोर्ट्स कार्ड नाम दिया है। इस लाइव स्पोर्ट्स कार्ड को आप थ्री डॉट मेन्यू में जाकर कस्टमाइज भी कर सकते हैं, जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा टीम के लाइव अपडेट देख सकेंगे।