WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही एक कमाल का फीचर आने वाला है. यूजर्स के लिए मैसेजिंग का दायरा जल्द ही बढ़ने वाला है। यूजर्स अब अपने व्हाट्सएप से किसी अन्य प्लेटफॉर्म के यूजर्स को मैसेज कर सकेंगे।
WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द मैसेजिंग का दायरा बढ़ने वाला है। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में जल्द ही क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग की सुविधा मिल सकती है। यूजर्स अपने वाट्सऐप अकाउंट से किसी WhatsApp नहीं यूज करने वाले यूजर्स को भी मैसेज कर सकेंगे।
इस तकनीक को विकसित करने में उसे 6 महीने लगे। इस तकनीक के जरिए यूजर्स क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, यदि आप चाहें तो अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को संदेश भेज सकेंगे जो सिग्नल या टेलीग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप का उपयोग कर रहे होंगे।
व्हाट्सएप के लिए एक इंटरऑपरेबल फीचर विकसित किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को अन्य मैसेजिंग ऐप के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है। कंपनी ने कहा कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए यह फैसला यूरोपीय संघ के 2022 के डिजिटल मार्केट एक्ट (डीएमए) के कारण लिया गया है।
कंपनी ने बताया था कि डिजिटल मार्केटिंग ऐक्ट की वजह से थर्ड पार्टी के साथ एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन में दिक्कत आ सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब इस दिक्कत को दूर कर लिया है और कुछ यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग के लिए तैयार है।हालांकि, इसे 2027 तक रोल आउट किया जा सकता है।
कंपनी ने यह भी साफ किया है कि Meta हमेशा से ही अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर प्रतिबद्ध है। इस फीचर को पूरी तरह से डेवलप करने के बाद रोल आउट किया जाएगा। चैटिंग के अलावा कंपनी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इंट्रोपरेबलिटी फीचर पर काम कर रही है।