Apple विश्लेषक जेफ पु ने कहा है कि अगले साल आने वाले सभी चार iPhone 17 मॉडल में बेहतर 24MP का फ्रंट कैमरा होगा। अगले साल आने वाले iPhone 17 के चारों मॉडल के नाम ये हो सकते हैं: iPhone 17, iPhone 17 Slim, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max.
iPhone 16 के लॉन्च के इंतजार के बीच अगले साल आने वाले मॉडल्स की खबरें भी आनी शुरू हो गई हैं। एक नई खबर के मुताबिक, Apple एनालिस्ट जेफ पु ने कहा है कि अगले साल आने वाले सभी चार iPhone 17 मॉडल में बेहतर 24MP का फ्रंट कैमरा होगा।
ये चारों फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जिसमें 6 प्लास्टिक लेंस होंगे. MacRumors ने जो ताज़ा जानकारी दी है, उसके मुताबिक, अगले साल आने वाले iPhone 17 के चारों मॉडल के नाम ये हो सकते हैं: iPhone 17, iPhone 17 स्लिम, iPhone 17 प्रो, और iPhone 17 प्रो मैक्स.
तुलना के लिए, मौजूदा iPhone 15 मॉडल में 5 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। याद होगा कि Apple एनालिस्ट मिंक-ची कू ने जनवरी में ही बताया था कि कम से कम एक iPhone 17 मॉडल में छह लेंस के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
कुओ का कहना है कि हार्डवेयर में बदलाव से तस्वीरों की क्वालिटी बहुत अच्छी हो जाएगी. 24 मेगापिक्सल के कैमरे के अलावा, छह लेंस होने से भी तस्वीरों की क्वालिटी बहुत बढ़ जाएगी. हर लेंस को इस तरह से बनाया गया है कि वो तस्वीरों की खराबी को ठीक कर सके.
Apple ने अपने अगले iPhone में रेज़िन-कोटेड कॉपर (RCC) पार्ट्स इस्तेमाल करने की अपनी योजना को टाल दिया है. इससे कंपनी फोन को पतला बना सकती थी और बड़ी बैटरी लगा सकती थी. लेकिन Apple का कहना है कि ये पार्ट्स टूट सकते हैं, इसलिए उसने इस योजना को टाल दिया है.