iPhone 17 को लेकर आया बड़ा अपडेट, बेहद खास होगी नए iPhone की डिस्प्ले

टेक दिग्गज Apple ने हाल ही में iPhone 16 लॉन्च किया है और अब आने वाले iPhone को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। Apple अगले साल iPhone 17 लॉन्च करेगा लेकिन इसके लीक्स अभी से आने शुरू हो गए हैं. लीक्स की मानें तो Apple अगले iPhone 17 को खास तरह के डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकता है।

iPhone 17

Apple अगले साल के अंत तक iPhone 17 लॉन्च कर सकता है. भले ही आने वाले iPhone की लॉन्चिंग में अभी काफी समय बाकी है लेकिन इसके बारे में जानकारी लेने में लोगों की दिलचस्पी अभी से बढ़ती जा रही है। Apple लवर्स ने अभी से ही iPhone 17 की खोज शुरू कर दी है.

iPhone

अगर आप भी iPhone के दीवाने हैं तो आपको बता दें कि iPhone 17 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ताजा लीक रिपोर्ट में इसके डिस्प्ले फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आने वाली iPhone सीरीज में यूजर्स को बिल्कुल अलग टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

iPhone 17 Air में मिलेगा खास डिस्प्ले

iPhone 17 Air नए डिस्प्ले के साथ बाजार में आ सकता है। लीक्स के मुताबिक, कंपनी डिस्प्ले में जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रही है उसका इस्तेमाल अभी तक किसी भी आईफोन में नहीं किया गया है। Apple iPhone 17 Air को टेक और डिस्प्ले ड्राइवर इंटीग्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर सकता है

परफॉर्मेंस

इसके साथ ही डिस्प्ले में यूजर्स को पहले से ज्यादा स्मूथ परफॉर्मेंस मिलने वाली है। लीक्स की मानें तो ऐपल ने iPhone 17 के डिस्प्ले के लिए ताइवान की डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी Novatek के साथ साझेदारी की है।

डिस्प्ले में हो सकता है 120Hz का रिफ्रेश रेट

फिलहाल Apple की ओर से iPhone 17 Air को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इस बार कंपनी iPhone में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दे सकती है। इसके अलावा हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए 8GB तक रैम के साथ नया चिपसेट उपलब्ध हो सकता है। आईफोन 17 एयर में यूजर्स को टाइप सी पोर्ट भी मिलेगा।