अगर आप भी नई स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको boAt की वेबसाइट पर मिल रही शानदार डील के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, boAt ने अपनी साइट पर Grand Monsoon Fest सेल का आयोजन किया है। वहीं इस सेल में स्मार्टवॉच पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। जानिए विस्तार से-
इस सेल में ग्राहकों को कंपनी ऑडियो और वियपेबल गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक छूट दे रही है. इसी सेल में जबरदस्त डील बोट की एक स्मार्टवॉच पर दी जा रही है. डील के तहत सेल में ग्राहक वॉच को 2 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है.
दरअसल, हम जिस स्मार्टवॉच की बात कर रहे हैं वह boAtstorm Call है। कंपनी की साइट पर सेल के दौरान इस स्मार्टवॉच को एमआरपी कीमत 7,990 रुपये की जगह 1,599 रुपये में लिस्ट किया गया है। ग्राहकों को घड़ी पर 6,391 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।
कंपनी की साइट पर वॉच का केवल चेरी ब्लॉसम स्ट्रैप वाला वेरिएंट ही मौजूद है. बाकी ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन्स आउट ऑफ स्टॉक हैं. कंपनी की साइट पर मिल रहा ये ऑफर आज रात तक खत्म हो जाएगा. Mobikwik के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को फ्लैट 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है.
boAt स्टॉर्म कॉल के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.69 इंच का HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट है। इससे यूजर्स कलाई पर कॉल रिसीव कर सकते हैं और कलाई से ही किसी कॉन्टैक्ट को कॉल भी कर सकते हैं। वॉच में 10 कॉन्टैक्ट भी सेव किए जा सकते हैं।
यह घड़ी SpO2, नींद और कैलोरी को भी ट्रैक करती है। इसके अलावा हृदय गति पर भी नजर रखी जा सकती है। इसमें कई एक्टिव स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसे एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्राहकों को घड़ी के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी।