BOULT ने लॉन्च किए शानदार फीचर्स वाले दो Earbud, जानिए कीमत

BOULT Klarity 1 ईयरबड्स की कीमत मात्र 999 रुपये है, ये एक्वामरीन, मिडनाइट ब्लैक और स्काईलाइन ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं BOULT Klarity 3 ईयरबड्स की कीमत 1999 रुपये है. इसे ब्लैक और स्मोकी मेटल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं दोनों की खासियत के बारे में…

BOULT Klarity 1 ईयरबड्स

Klarity 1 में स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है और ये बड्स कंफर्टेबल फिटिंग के साथ आते हैं. इनमें 13mm के बूमएक्स ड्राइवर दिए गए हैं जो बढ़िया बास और साउंड डिलीवर करते हैं. ये ईयरबड्स ऑटोमेटिक स्विचिंग के साथ डुअल डिवाइस पेयरिंग को सपोर्ट करते हैं. इनमें 4 ENC माइक दिए गए हैं,

BOULT earbuds

ये बड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिनकी मदद से म्यूजिक, कॉल और वॉयस असिस्टेंस को मैनेज किया जा सकता है। Earbuds टाइप-सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, कंपनी का दावा है कि ये 80 घंटे का प्लेटाइम देते हैं। इसे महज 10 मिनट की चार्जिंग में 10 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

BOULT Klarity 3

क्लैरिटी 1 ईयरबड्स ब्लूटूथ v5.4 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं. इनमें 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड, IPX5 वाटर रेजिस्टेंस और वॉइस असिस्टेंस सपोर्ट दिया गया है. ये ईयरबड्स मेटलिक डिजाइन और 13mm बूमएक्स बास ड्राइवर के साथ आते हैं.

BOULT Klarity 3 ईयरबड्स

इसके अलावा तेज और स्थायी कनेक्शन के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.4 तकनीक दी गई है। इसके अलावा, वे संगीत और कॉल हैंडलिंग के लिए स्पर्श नियंत्रण के साथ आते हैं। बड्स में उन्नत 6 माइक हाइब्रिड सक्रिय शोर रद्दीकरण समर्थन है, जो 50dB तक शोर रद्दीकरण को संभाल सकता है।

earbuds

ये ईयरबड्स डायनामिक 360 डिग्री साउंडस्टेज ऑडियो और डुअल डिवाइस पेयरिंग को सपोर्ट करते हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 50 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट, IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस, टच कंट्रोल और 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी फीचर्स दिए गए हैं।