स्टाइलिश डिजाइन और शानदार साउंड के साथ Boult ने लॉन्च किया TWS, जानें कीमत

Boult नाम की एक भारतीय कंपनी ने नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इन ईयरबड्स के नाम K10 और W10 हैं। इनकी बैटरियां बहुत लंबे समय तक चलती हैं, ये बहुत अच्छी आवाज पैदा करती हैं और इनकी कीमत भी बहुत कम होती है।

Earbuds Under 1000:

बौल्ट नाम की एक भारतीय कंपनी ने नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इन ईयरबड्स के नाम K10 और W10 हैं। कंपनी का कहना है कि ये ईयरबड्स बहुत अच्छे से कनेक्ट होते हैं, इनकी बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है, ये काफी अच्छी आवाज निकालते हैं और इनकी कीमत भी काफी कम है।

Boult TWS earbuds K10 and W10 price

Boult के K10 ईयरबड्स की कीमत 1,099 रुपए है. ये ईयरबड्स नीला और काला रंग में मिलेंगे. W10 की कीमत 799 रुपए है. ये ईयरबड्स सफेद और काला रंग में मिलेंगे. आप इन दोनों ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट और बाउल्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Boult TWS earbuds K10 and W10 specifications

बौल्ट W10 ईयरबड्स में कई शानदार फीचर्स हैं जो उन लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं ब्लूटूथ 5.4 के साथ यूजर्स को म्यूजिक, कॉल और गेमिंग के लिए काफी अच्छा और स्टेबल कनेक्शन मिलेगा। इन ईयरबड्स में स्थानिक ऑडियो भी है, जो मूवी, गेम और बहुत अच्छे साउंड ट्रैक को सुनने को और भी बेहतर बना देगा

Boult TWS earbuds K10

W10 ईयरबड्स एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं. इनको आप अपने फोन, लैपटॉप या टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं. इन ईयरबड्स की बैटरी बहुत लंबी चलती है, ये एक बार चार्ज करने पर 55 घंटे तक चल सकते हैं.

W10 specifications

इनमें फास्ट चार्जिंग का भी फीचर है, जिससे 10 मिनट चार्ज करने पर आप 150 मिनट तक सुन सकते हैं. W10 में शोर कम करने वाला फीचर भी है, जिससे आप शोर वाले जगह में भी साफ सुनाई देगा. इन ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर्स और बूमएक्स टेक्नोलॉजी भी है, जिससे बहुत अच्छा और गहरा साउंड आएगा.