Realme के इन 2 स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर डिस्काउंट, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

अगर आप भी हाल ही में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G की सेल आज आयोजित की जा रही है। सेल फ्लिपकार्ट पर है और यहां से ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है.

बैंक ऑफर

अगर आप फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक, HDFC बैंक, Axis Bank, SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 की छूट दी जा रही है. इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत फोन 2,000 रुपये सस्ता हो जाएगा.

कितनी हैं कीमत

कीमत की बात करें तो फोन के बेस मॉडल 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है। वहीं, प्लस मॉडल की कीमत 8 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के लिए 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है। फोन को 12GB + 256GB में भी उपलब्ध हैं और इसकी कीमत 26,999 रुपये है.

डिस्प्ले

Realme 13 5G में 6.72 इंच का डिस्प्ले है, और Realme 13+ 5G में थोड़ी छोटी 6.67 इंच की स्क्रीन है। इन दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ रेजोल्यूशन है। फोन के बेस मॉडल में LCD पैनल है, जबकि प्लस वेरिएंट में AMOLED डिस्प्ले है।

स्टोरेज

Realme 13 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी और रियलमी 13+ 5G डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस हैं. ये फोन वर्चुअल रैम के साथ आता है, जिन्हें 12GB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं दोनों फोन में 256GB तक का स्टोरेज मिलता है.

कैमरे

Realme 13 5G और 13+ 5G ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आते हैं. इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमेरी सेंसर शामिल है, जिसे 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट के साथ पेश किया जाता है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है