
Amazon Prime Day 2024 सेल की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. मानसून के मौसम में अमेजन पर धमाकेदार डील्स हर कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर देखने को मिलेंगी. सेल 20 जुलाई को शुरू होगी, जो 21 जुलाई तक जारी रहेगी.
Amazon Prime Day 2024 सेल की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. मानसून के मौसम में अमेजन पर धमाकेदार डील्स हर कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर देखने को मिलेंगी. सेल 20 जुलाई को शुरू होगी, जो 21 जुलाई तक जारी रहेगी.
इस अपकमिंग सेल इवेंट में ग्राहक Apple, OnePlus, Sony और Samsung जैसी कंपनियों के गैजेट्स और अप्लांयसेज पर भी छूट का फायदा उठा सकेंगे. ग्राहक डिस्काउंट के अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर भी फायदा सेल के दौरान उठा सकेंगे.
सेल में ग्राहक OnePlus 12, MacBook Air (M1 चिप) और Samsung Galaxy Watch 4 को डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। Honor Pad 9 जैसे डिवाइस कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. दो दिन चलने वाली इस सेल इवेंट के दौरान अमेजन ICICI बैंक SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट भी देगा.
सेल में मिलने वाली कुछ डील्स की बात करें तो ग्राहक वनप्लस 12 को 64,999 रुपये की जगह 52,999 रुपये, मैकबुक एयर एम1 को 92,900 रुपये की जगह 66,990 रुपये और सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 को 37,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। पता कर लेंगे।
इसी तरह Honor Pad 9 को 34,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में, iPhone 13 को 59,900 रुपये की जगह 47,999 रुपये में, iQoo Neo 9 Pro को 39,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में और Samsung Galaxy Tab S9 FE को 44,999 रुपये की जगह 20,990 रुपये में मिलेगा.