Diwali से पहले इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल...

दिवाली से पहले ही कारों पर बंपर डिस्काउंट शुरू हो गया है, ये डिस्काउंट ऑफर अक्टूबर महीने से ही शुरू हो गए हैं, ऐसे में कार खरीदने वालों को तोहफा मिलने वाला है। तो आज हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Diwali Car Discount:

दिवाली से पहले कार कंपनियां और डीलरशिप बड़े डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर लेकर आ रहे हैं। ऐसे में ये ऑफर इस साल अक्टूबर महीने से ही शुरू हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप कार खरीदते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

अक्टूबर महीने में इन कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

दिवाली से पहले कई कार निर्माताओं ने बंपर डिस्काउंट और ऑफ़र निकाले हैं. अक्टूबर 2024 में आप इन कारों पर आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं: Tata Safari – इस SUV पर ₹1.65 लाख तक की छूट मिल रही है, जिसमें MY2023 मॉडल पर अतिरिक्त ₹25,000 की नकद छूट शामिल है​.

Kia Seltos, Maruti Grand Vitara –

इस कार पर ₹1.3 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और एक्सेसरीज़ पैकेज शामिल हैं​. इस मिड-साइज़ SUV पर ₹1.28 लाख तक की बचत की जा सकती है​.

Mahindra XUV400

MG Hector – इस SUV पर ₹2 लाख तक की छूट दी जा रही है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर लागू होती है​. Mahindra XUV400 – इस इलेक्ट्रिक SUV पर ₹3 लाख तक की छूट मिल रही है​.

Maruti Jimny –

इस 4x4 SUV पर ₹2.5 लाख तक की बचत की जा सकती है​. ये डिस्काउंट त्योहारों के सीज़न में आकर्षक ऑफ़र देते हैं और आपको अपनी पसंदीदा कार खरीदने में मदद कर सकते हैं.