इस तरह Bike की सर्विस करवाने से सालों-साल नए जैसा रहेगा इंजन, आप भी जान लें

बाइक का इंजन उसकी जान होता है और अगर आप इसे सालों तक नया जैसा रखना चाहते हैं तो नियमित सर्विसिंग और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं जो आपकी बाइक के इंजन को लंबे समय तक नया जैसा रखने में मदद करेंगे:

फ्यूल सिस्टम की देखभाल

फ्यूल फिल्टर: फ्यूल फिल्टर को नियमित रूप से बदलें ताकि इंजन को साफ और गंदगी-मुक्त फ्यूल मिलता रहे. फ्यूल टैंक की सफाई: समय-समय पर फ्यूल टैंक की सफाई करें ताकि उसमें कोई गंदगी या जंग न जमा हो.

क्लच और गियर सिस्टम की देखभाल

क्लच एडजस्टमेंट: क्लच को सही तरीके से एडजस्ट रखें ताकि वह इंजन पर ज्यादा लोड न डाल सके. गियर ऑयल: यदि आपकी बाइक में अलग से गियर ऑयल का सिस्टम है, तो उसका स्तर नियमित रूप से जांचते रहें और जरूरत के अनुसार बदलें.

रेगुलर सर्विसिंग और मेंटेनेंस

सर्विसिंग शेड्यूल: बाइक के सर्विस मैन्युअल में दिए गए सर्विसिंग शेड्यूल का पालन करें इसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार बाइक की सर्विसिंग करवाएं. प्रोफेशनल सर्विसिंग: किसी भी बड़ी सर्विसिंग के लिए बाइक को एक विश्वसनीय और प्रशिक्षित मैकेनिक के पास ही ले जाएं.

राइडिंग हैबिट्स का ध्यान रखें

सॉफ्ट एक्सलरेशन: बाइक को तेज़ी से एक्सलरेट न करें, खासकर तब जब इंजन ठंडा हो. ओवरलोडिंग से बचें: बाइक पर जरूरत से ज्यादा वजन न डालें, क्योंकि इससे इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.

लंबे समय तक पार्किंग

शेड में पार्किंग: बाइक को हमेशा शेड में पार्क करें, ताकि वह धूप और बारिश से बची रहे। लंबे समय तक खड़ी रहने पर बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है, इसलिए इसे चालू करते रहें.