iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का आया नया फीचर, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Apple ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18.1 का पहला बीटा वर्जन जारी कर दिया है। इस नए अपडेट में कई नए फीचर्स हैं. इनमें सबसे खास फीचर है Apple Intelligence. इस अपडेट में कई और खास फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जिससे यूजर को काफी मदद मिलेगी।

iPhone Update:

Apple ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18.1 का पहला बीटा वर्जन जारी कर दिया है। इस नए अपडेट में कई नए फीचर्स हैं. इनमें सबसे खास फीचर है Apple Intelligence. इस अपडेट में कई और खास फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, इस अपडेट की मदद से यूजर्स अब iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Phone Call Recording Feature:

एप्पल इंटेलिजेंस एक नई तकनीक है जो फोन और कंप्यूटर को और भी स्मार्ट बना देगी। इस अपडेट में Apple ने लिखने में मदद के लिए एक नया फीचर दिया है. यह सुविधा आपके लिखित पाठ की जांच करने और गलतियों को पहचानने में आपकी सहायता करेगी। मतलब ये फीचर प्रूफरीडिंग में मदद करेगा.

Siri हो जाएगा और भी स्मार्ट

सिरी भी पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गई है. अब आप सिरी से अधिक स्वाभाविक तरीके से बात कर सकते हैं और सिरी का स्वरूप भी बदल दिया गया है। Siri को Apple का वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट कहा जाता है. जैसे अगर यूजर किसी को कॉल करना चाहता है तो वह सिरी से इसके लिए पूछ सकता है।

कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा

अब आप अपनी फोटो से ऑटोमैटिक वीडियो बना सकते हैं. आप चाहें तो इस वीडियो में बदलाव भी कर सकते हैं. इसके अलावा अब आप फोटो ऐप में शब्दों के साथ तस्वीरें सर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही सफारी ब्राउजर में भी बदलाव किए गए हैं. अब आप वेबसाइट के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किन आईफोन्स पर मिलेंगे ये फीचर्स

Apple ने ये भी कहा है कि ये सभी फीचर्स आपके फोन पर ही काम करते हैं और आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है. फिलहाल यह नया अपडेट सिर्फ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ही काम करेगा, इसके अलावा Apple के iPad और Mac में भी कुछ नए फीचर्स आए हैं।