क्या आप खड़ी कार में कर सकते हैं शराब का सेवन, अधिकतर लोगों को नहीं हैं जानकारी

वीकेंड पर दोस्तों के साथ शराब पीने का प्लान आपको सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकता है। जी, हां अक्सर जगह न मिलने के कारण कुछ लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके दोस्तों के साथ शराब पीना शुरू कर देते है। लेकिन क्या यह सही हैं। जानिए विस्तार से-

drink alcohol in the car

पब्लिक प्लेस में शराब पीना कानून का उल्लंघन करना है। जैसे की पार्क, मॉल और रेस्टोरेंट ये सभी पब्लिक प्लेस है। अगर कोई गाड़ी रोड साइड पर खड़ी है या रोड़ पर चल रही है तो वो पब्लिक प्लेस की केटेगरी में आएगी और यही कार अगर आपके घर के गराज में पार्क है तो ये प्राइवेट स्पेस में गिनी जाएगी

क्या गाड़ी के अंदर शराब पीना है अपराध? (drink alcohol in the car)

खड़ी कार के अंदर शराब पीना अपराध है या नहीं, इस बात पर निर्भर है कि आपकी कार कहां खड़ी है। यदि आपकी कार प्राइवेट प्रॉपर्टी जैसी गैराज,घर की बाउंड्री के अंदर है तो आप शराब पी सकतेहैं। लेकिन अगर पब्लिक प्रॉपर्टी जैसे सड़क, बस स्टैंड, रेवले स्टेशन आदि पर शराब पीना गैरकानूनी है

इन बातों का रखें ध्यान

यदि कोई व्यक्ति वाहन चलाते समय, शराब या किसी नशीली वस्तु का सेवन करते हुए या नशे में धुत होकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो ऐसे समय में कोई भी गलत बयान देने से बचना चाहिए और पुलिस का सहयोग करना चाहिए। क्योंकि आपका ख़राब व्यवहार चीज़ों को और ख़राब बना सकता है।

ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट :

ब्रेथलाइज़र टेस्ट के बिना पुलिस आप पर आरोप नहीं लगा सकती क्योंकि यह टेस्ट रक्त में अल्कोहल के स्तर का पता लगाने के लिए किया जाता है। अगर खून में अल्कोहल का स्तर तय सीमा से अधिक हो जाए तो पुलिस आप पर जुर्माना लगा सकती है। यह सीमा 30 मिलीग्राम (100 मिली) मानी जाती है।

क्या है सजा का प्रावधान?

अगर कोई व्यक्ति शराब या किसी नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है या फिर नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आप नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो पुलिस आपका 10,000 रुपये तक का चालान काट सकती है