अगर उमस भरी गर्मी में कार का एसी ठंडी हवा नहीं दे पाता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे आप इन छोटी-छोटी सेटिंग्स को बदलकर बर्फ जैसी ठंडक पा सकते हैं। जानिए विस्तार से-
यह मोड कार के अंदर की हवा को ठंडा करके दोबारा उपयोग में लाता है। इससे बाहर की गर्म और आर्द्र हवा अंदर नहीं आ पाती, जिससे एसी को कम मेहनत करनी पड़ती है और वह ठंडी हवा देने में सक्षम होता है।
यह मोड बाहरी हवा को अंदर लाता है और उसे ठंडा करता है। गर्मी के मौसम में इसका प्रयोग कम से कम करें, खासकर जब बाहर धूल और प्रदूषण अधिक हो।
ब्लोअर पंखे की गति बढ़ाने से ठंडी हवा तेजी से प्रसारित होती है, जिससे आपको अधिक ठंडक महसूस होती है। लेकिन ध्यान रखें कि बहुत तेज गति पर पंखा आवाज भी अधिक करेगा।
एयर वेंट्स को सीधे अपने ऊपर या चेहरे पर लगाएं. आप चाहें तो कुछ वेंट्स को पीछे बैठे यात्रियों की तरफ भी लगा सकते हैं.
गंदा AC फिल्टर हवा के प्रवाह को कम कर देता है, जिससे ठंडक कम लगती है. इसलिए, AC फिल्टर को नियमित रूप से साफ करवाते रहें.