नवंबर माह में चार प्रमुख ग्रह गोचर हो रहे हैं। शनि मार्गी होंगे, सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर होगा। बुध वक्री होंगे और फिर अस्त भी हो जायेंगे। इन सबका असर लोगों के करियर-आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. ज्योतिषी हिमांशु राय चौबे से जानिए नवंबर माह का मासिक राशिफल.
करियर में कोई विशेष सफलता प्राप्त होगी. विदेश यात्रा हो सकती है. व्यापार व्यवसाय में कोई बड़ा परिवर्तन हो सकता है बुद्ध के गोचर से कोई बड़ा धन लाभ होने सकता है. अनावश्यक धन खर्च हो सकता है. फैशन डिजाइनिंग और मीडिया से जुड़े लोगों को को धन लाभ होगा. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे.
सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को को धन लाभ होगा. पुरानी संपत्ति बेचने से धन लाभ होगा. सहयोगियों को को दिया हुआ धन वापस प्राप्त होगा. नौकरी में आप जो उच्च पद मिलेगा. कोई बड़ी व्यापारिक यात्रा से धन लाभ होगा. आय के स्त्रोत विकसित होंगें. करियर की दृष्टि से यह समय बहुत अनुकूल है.
आपके कोई नए और बड़े व्यापारिक अनुबंध हो सकते है. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. नौकरी ढूंढ़ रहे लोगों को इस महीने नई नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं. शेयर बाजार में किए हुए पुराने निवेश से धन लाभ होगा. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं उनको धन लाभ होगा.
नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. थोक व्यापारियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। होटल और रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ होगा। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह महीना आपके लिए बेहद अनुकूल है। नौकरी कर रहे लोगों को बोनस मिल सकता है।
व्यापारिक यात्रा हो सकती है. परिवार में किसी बड़ी जिम्मेदारी के कारण धन खर्च हो सकता है। ध्यान रखें कि बुद्ध के गोचर के कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। आईटी और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है