सावधान! Amazon Sale में भारी डिस्काउंट ऑफर के चक्कर में हो सकती हैं धोखाधड़ी

Amazon पर सेल शुरू होने वाली है। अमेज़न प्राइम डे सेल 16 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है। इस दौरान कई ऑफर्स और शानदार डील्स उपलब्ध हो सकती हैं, जिसमें ग्राहकों को भारी बचत भी मिल सकती है। लकिन इस सेल के दौरान कहीं आप न हो जाएं किसी फ्रॉड के शिकार। जानिए सुरक्षित शॉपिंग के टिप्स.

Amazon Fake Website Scams:

हालांकि, कुछ लोगों की जेब ढीली होने या धोखाधड़ी का शिकार होने के कारण उनके बैंक खाते खाली हो सकते हैं। दरअसल, Amazon Sale के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट बनाई जाती हैं जो इतने सारे ऑफर्स या डिस्काउंट देने का वादा करती हैं। इसके बाद वे धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं.

Amazon Prime Day Sale

साइबर अपराधी सेल के दौरान फ़िशिंग हमले करने की कोशिश करते हैं. ऐसे धोखेबाज फर्जी ईमेल भेजकर या फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को व्यक्तिगत जानकारी या वित्तीय विवरण देने के लिए बरगलाते हैं। क्लिक करने से पहले लिंक चेक कर लें कि आप असली Amazon साइट पर हैं या नहीं।

Amazon prime day sale 2024

onboarding[.]com: यह डोमेन ग्राहकों से जुड़े क्रेडेंशियल चुराने के लिए अमेजन होने का दिखावा करता है amazonmxc[.]shop: यह डोमेन लॉगिन ID पासवर्ड चुराने के लिए डिज़ाइन की गई एक नकली Amazon Mexico साइट है। amazonindo[.]com: यह साइट डिट्टो Amazon लॉगिन पेज देखकर आपका डाटा लूट रही है।

Amazon scammer list

Mail-Amazon Reports-73074[264].pdf जैसी फाइलों का उपयोग करके एक फिशिंग अभियान ने यू.एस. के कई लोगों को ठगा इसमें हैकर्स ने पहले यूजर्स के फोन पर मैसेज करके बताया कि आपका अमेजन अकाउंट डिलीट हो गया है इस तरह से कई लोगों ने अपना डाटा को गवा है।

कैसे करें सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग?

URL की ध्यान से जांच करें और गलत डोमेन पर नजर रखें। अपने Amazon अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। वेबसाइट का URL “https://” से शुरू हो और उसमें पैडलॉक का आइकन मौजूद हो। पर्सनल इनफार्मेशन देना जरूरी नहीं है तो इससे बचें। अगर आपके पास कोई अटैचमेंट या डॉक्यूमेंट आता है