एक बार फिर iPhone यूजर्स को बग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब एक अलग तरह का बग है जो कुछ शब्दों को टाइप करने पर दिखाई देता है। चार ऐसे अक्षर हैं जिन्हें टाइप करने पर iPhone क्रैश और फ्रीज हो जाता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone यूजर्स को फिर से एक बग का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से वो काफी परेशान हैं। दरअसल, इस नए तरह के बग में यूजर्स के लिए कुछ अक्षर टाइप करना मुश्किल हो रहा है। इस बग की वजह से फोन मिनटों में क्रैश हो रहा है और फ्रीज भी हो रहा है।
जब iPhone यूजर्स को बग का सामना करना पड़ रहा है इससे पहले भी कई बार यूजर्स को iPhone इस्तेमाल करते समय परेशानी का सामना करना पड़ा है मैस्टोडॉन के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने सोशल मीडिया के जरिए iPhone में आए नए बग को उजागर किया है। इस दौरान उन्होंने बग की वजह और प्रक्रिया भी बताई है
सुरक्षा शोधकर्ताओं के अनुसार, कुछ विशेष वर्ण दर्ज करने पर एक बग सक्रिय हो रहा है, जिससे फ़ोन क्रैश हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone उपयोगकर्ता ऐप लाइब्रेरी या स्पॉटलाइट सर्च में विशेष वर्ण टाइप करने पर फ़ोन क्रैश का सामना कर रहे हैं।
iPhone ऐप लाइब्रेरी या स्पॉटलाइट सर्च में ये 4 अक्षर "::" टाइप करने से फोन की होम स्क्रीन क्रैश हो रही है। ऐसा करने पर कुछ यूजर्स के फोन फ्रीज भी हो रहे हैं। इन अक्षरों को दर्ज करके बग को सक्रिय किया जा सकता है।
अगर आप इस बग को “::” टाइप करके चेक करने की सोच रहे हैं, तो यह जोखिम उठाने से पहले एक बार अपने iPhone का बैकअप ले लें। सभी जरूरी डेटा को पहले किसी दूसरी डिवाइस में सेव कर लें। सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कि इन कैरेक्टर को गलती से भी न टाइप करें।