
आप हमेशा अपनी बाइक से सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि चलते-फिरते बाइक का माइलेज कम होने लगता है। अब खराब माइलेज के पीछे कई कारण होते हैं। जैसे समय पर सर्विस न करवाना, इतना ही नहीं गलत तरीके से बाइक चलाने से माइलेज पर भी बुरा असर पड़ता है।
दरअसल, हर सर्विस पर एयर फिल्टर की सफाई की जाती है। लेकिन एयर फिल्टर को हर 20,000 किलोमीटर पर बदलना चाहिए। गंदा एयर फिल्टर आपकी बाइक के इंजन में हवा की मात्रा को सीमित कर देता है, जिससे इंजन तक हवा ठीक से नहीं पहुंच पाती और ईंधन की खपत बढ़ जाती है। और इंजन भी खराब होने लगता है।
बाइक चलाते समय अगर आपको निचले गियर पर जाना है तो एक्सीलेटर बिल्कुल न दबाएं क्योंकि ऐसा करने से इंजन में ईंधन की खपत बढ़ जाती है जिससे माइलेज कम होने लगती है।
गर्मियों में टायरों के लिए नाइट्रोजन हवा वरदान है। इसके इस्तेमाल से टायर ठंडे और हल्के रहते हैं और माइलेज भी काफी बेहतर हो जाता है। इतना ही नहीं इससे गाड़ी की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।
चाहे आप अपनी बाइक कम चलाएं या ज्यादा, आपको इसकी सर्विस समय पर करानी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इंजन के साथ-साथ अन्य चीजें भी ठीक रहेंगी और आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अच्छा माइलेज भी मिलेगा।
अगर आप 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाते हैं तो इंजन न सिर्फ स्मूथ परफॉर्मेंस देगा बल्कि ईंधन की खपत भी कम करेगा और आपको बेहतर माइलेज मिलेगा।