
अक्सर हम जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा हमें भविष्य में भुगतना पड़ता है। लोग पावर बैंक खरीदते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर समय अपने फोन को पावर बैंक से चार्ज करते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सही है? हमें बताइए।
सफर के बीच में मोबाइल फोन की बैटरी कब जवाब दे जाए, कोई नहीं जानता। ऐसी स्थिति से बचने के लिए पावर बैंक खरीदते हैं पावर बैंक इसलिए बनाया गया है ताकि जहां आपके पास अपने फोन को चार्ज करने के लिए बिजली न हो वहां यह छोटा सा उपकरण आपके फोन को आसानी से चार्ज कर सके।
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ पल भी फोन से दूर रहना बर्दाश्त नहीं कर पाते और हर वक्त फोन में ही लगे रहते हैं। वे फोन को पावर बैंक से कनेक्ट करके फोन को चार्ज पर लगा देते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना आपके स्मार्टफोन के लिए सही है?
पावर बैंक का उपयोग करने में कोई बुराई नहीं है, आपको आपातकालीन स्थिति में इस डिवाइस का उपयोग अवश्य करना चाहिए। लेकिन हर समय पावर बैंक से फोन चार्ज करना सही नहीं है। जो लोग हर समय पावर बैंक से अपना फोन चार्ज करते हैं उन्हें दो बड़े नुकसान हो सकते हैं,जानिए क्या हैं वो दो नुकसान?
हर समय पावर बैंक से फोन चार्ज करने से मोबाइल की बैटरी लाइफ कम होने लगती है और कुल मिलाकर फोन की बैटरी परफॉर्मेंस कम होने लगती है। एक बार जब बैटरी की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ प्रभावित होने लगे तो समझ लें कि बैटरी आपको पहले जितना अच्छा बैकअप नहीं देगी।
अब जब फोन की बैटरी लाइफ प्रभावित होगी और आपको फोन की बैटरी से अच्छा बैकअप नहीं मिलेगा तो जाहिर सी बात है कि आप फोन की बैटरी बदल लेंगे। फोन की बैटरी बदलना यानी एक छोटी सी गलती सीधे आपकी जेब पर असर डालेगी।